राष्ट्रपति चुनाव: ईरान में 14 वें राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिला बहुमत

  • पेजेशकियन और जलीली के बीच सीधा मुकाबला
  • दोनों के लिए 5 जुलाई को होगा मतदान
  • पेजेशकियन को 42.6 और जलीली 38.8 फीसदी मत मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-30 07:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में 14वें राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में किसी भी प्रत्याशी को बहुमत नहीं मिली है। इसके बाद अब दो शीर्ष प्रत्याशियों मसूद पेजेशकियन और सईद जलीली के बीच सीधे मुकाबला होना है। इन दोनों के बीच 5 जुलाई को वोटिंग होनी है। आपको बता दें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8 बजे शुरू हुआ था जो आधी रात तक जारी रहा।

बीते दिन शनिवार को ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन इस्लाम ने तेहरान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने पीसी में पहले दौर के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि पेजेशकियन को 42.6 फीसदी 10,415,991 और जलीली 38.8 फीसदी  9,473,298 मत मिले।

मोहसिन इस्लाम ने पीसी में आगे बताया कि अन्य दो उम्मीदवारों, मोहम्मद बाकर कलीबाफ को 13.8 फीसदी 3,383,340 और मुस्तफा पुर मोहम्मदी को 0.8 प्रतिशत 206,397 वोट मिले। उन्होंने बताया कि करीब 40 फीसदी 24,535,185 वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली ख़ामेनेई ने मतदान केंद्र पहुंचकर पहला वोट डाला। इस दौरान उन्होंने ईरानी लोगों की एकता का आह्वान करते हुए भाषण भी दिया था। राष्ट्रपति बनने के लिए किसी उम्मीदवार को पहले दौर में 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होना जरूरी है। पहले चरण में किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच दूसरे चरण में मुकाबला होगा। जिसे अधिक वोट प्राप्त होगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

ईरान के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 2025 के लिए निर्धारित था। लेकिन इस साल 19 मई को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई जिस वजह से समय से पहले चुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

Tags:    

Similar News