अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना पॉजिटिव

कोराना ने बढ़ाई टेंशन अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-26 18:15 GMT
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • कमला हैरिस में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना वायरस एकबार फिर पूरी दुनियाभर के कई देशों में पैर पसारना शुर कर दिया है। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर पैदा होने लगी है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना की चपेट में आ गईं हैं।

एएनआई न्यूज के मुताबिक अमरेकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिसके बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम के लिए सलाह दी है। खबरों के मुताबिक कमला हैरिस में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कमला हैरिस अपने आवास से काम करना जारी रखेंगी।

व्हाइट हाउस का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे। हालांकि पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है। जिन लोगों से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बीते दिनों व्हाइट हाउस में मिली थीं। उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। 

Tags:    

Similar News