श्रीलंका ने नए प्रधानमंत्री होगे यूएनपी नेता रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका श्रीलंका ने नए प्रधानमंत्री होगे यूएनपी नेता रानिल विक्रमसिंघे
- रानिल विक्रमसिंघे 5 बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्थिक संकट, हिंसा बवाल और राजनैतिक उथल पुथल के बाद श्रीलंका ने नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे पीएम की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने घोषणा करते हुए कहा है कि यूएनपी के नेता विक्रमसिंघे आज साढ़े 6 बजे शपथ लेगे। डेली मिरर के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे शपथ ग्रहण करने के बाद कोलंबो के एक मंदिर में जाएंगे। इसके बाद वह अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे।
आपको बता दें श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया और विक्रमसिंघे के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। चीन समर्थक महिंदा राजपक्षे की अपेक्षा रानिल विक्रमसिंघे के भारत के साथ संबंध अच्छे है। कयास लगाए जा रहे है कि रानिल के पीएम बनने के बाद से श्रीलंका और भारत के संबंध और मधुर बनेंगे।
आपको बता दें श्रीलंका में बने बदतर हालातों के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राक्षपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जग पूर्व प्रधानमंत्री व यूएनपी नेता विक्रमसिंघे पीएम बनेंगे। रानिल विक्रमसिंघे 5 बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।