यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध के सौवें दिन बोला, 20 % यूक्रेनी जमीन पर रूसी सैनिकों ने किया कब्जा
रूस-यूक्रेन तनाव यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध के सौवें दिन बोला, 20 % यूक्रेनी जमीन पर रूसी सैनिकों ने किया कब्जा
- आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेगा यूक्रेन: जेलेंस्की
- जंग की तबाही तस्वीरों से हर कोई परेशान
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रूस यूक्रेन युद्ध को आज 100 दिन पूरे हो गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने अब यूक्रेन के 20 फीसदी यानी 125,000 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया है, जो बेनेलक्स देशों के संयुक्त क्षेत्रफल से कई गुना अधिक है।
Ukrainian President #VolodymyrZelensky says Russian forces currently occupy roughly one-fifth of #Ukraine. As of today, about 20% of the territory is under the control of Russia. Russian forces control some 48,000 square miles of Ukrainian territory. pic.twitter.com/nvziFOQOcQ
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 3, 2022
रूस यूक्रेन की इस जंग में पीड़ा दुख दर्द, मौत और बर्बादी की कई भयावह तस्वीरें सामने आई है, जिनसे हर किसी का दिल दहल उठेगा। यूक्रेन की जमीन पर जारी रूसी हमलों की चीख पुकार आज भी उसी रफ्तार और अनुनाद के साथ सुनाई दे रही है, जो जंग शुरू होने के दिनों में कानों को सुनाई दे रही थी। जंग में तबाही का ऐसा मंजर दिखाई दिया है कि हर कोई विचलित और चिंतित कर देते है।
Zelensky stated that #Russia now control almost 20% of #Ukraine"s territory, but the "Ukrainian defence forces have liberated 1,017 localities since the beginning of the full-scale #invasion".#RussiaUkraineConflict #VolodymyrZelenskyhttps://t.co/DMLLhq9GQj
— Business Standard (@bsindia) June 2, 2022
इस दौरान रूसी उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रूस यूरोप में हर तरह की फ्रीडम को कुचलना चाहता है।
#Ukrainian President #VolodymyrZelensky said, "As of today, #Russians control about 20% of our territory, almost 125,000 square kilometers, more than the combined area of Belgium, the Netherlands, Luxemburg." Russia is near to achieve target war may end by end of Jun.2022. pic.twitter.com/Qa5adU4cb3
— satyendra soni (@soni_saty) June 3, 2022
अपने देशवासियों में जोश भरते हुए जेलेंस्की कहते है कि यूक्रेन के लोग रूस के सामने झुकेगे नहीं , उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम किसी भी परिस्थिति में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और यूक्रेन आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेगा।
जेलेंस्की यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा कि 1.2 करोड़ यूक्रेनियन लोग इस वार की वजह से विस्थापित होकर जिंदगी जी रहे, जबकि करीब 50 लाख से ज्यादा देश छोड़ चुके हैं। जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मिडिया खबरों के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा कि रूस बलपूर्वक दो लाख से ज्यादा बच्चे को अपने देश में ले गया है। ले जाए गए देश के लोगों में दो लाख बच्चे भी शामिल हैं. इनमें अनाथालय से ले जाए गए, माता पिता के साथ ले जाए गए और अपने परिवारों से अलग हो गए बच्चे शामिल हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आठ साल पहले यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया था। 2014 से 24 फरवरी, 2022 तक, रूस ने यूक्रेन के लगभग 43,000 वर्ग किमी क्षेत्र - क्रीमिया और एक तिहाई डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाकों को कंट्रोल किया है।
R