आयोजन स्थल पर पहुंचे क्वाड समूह के नेता, शुरू हुई बैठक, मोदी के बाद बोले बाइडन

क्वाड लाइव अपडेट आयोजन स्थल पर पहुंचे क्वाड समूह के नेता, शुरू हुई बैठक, मोदी के बाद बोले बाइडन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-24 02:15 GMT
आयोजन स्थल पर पहुंचे क्वाड समूह के नेता, शुरू हुई बैठक, मोदी के बाद बोले बाइडन
हाईलाइट
  • समन्वय सेवा सहयोग समर्थन का समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  क्वाड समूह देशों के प्रमुख नेताओं के बीच  बैठक जारी  है। इसमें भारतीय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति शामिल हुए,जानकारी के मुताबिक सभी नेता आयोजित बैठक स्थल पर पहुंच गए।  पीएम मोदी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तब उनकी आगवानी जापान पीएम फुमियो किशिदा ने की। पीएम मोदी के बाद यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क्वाड" के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी "इंडो पैसिफिक क्षेत्र" को प्रोत्साहन मिल रहा है। जो हम सभी का साझा उद्देश्य है

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई ऑस्ट्रेलियाई सरकार आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और अधिक लचीला इंडो पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है

 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है। हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए

बाइडन ने मानवाधिकारों की रक्षा का हवाला देते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्द पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सबसे बड़ा मानव संकट बतायाअमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा हम सब को मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने के लिए हमें एकजुट होना होगा। साथ ही जलवायु संकट और कोविड महामारी से निपटने के लिए मिलजुलकर काम करना होगा।  

जापान की राजधानी टोक्यो  में आयोजित हो रहे क्वाड लीडर्स सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कोरोना महामारी की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद हमने अपना समन्वय, सहयोग, सेवा को बढ़ाया है। साथ ही इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित की है।
 

पीएम मोदी ने कहा हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है

 

Tags:    

Similar News