BLACKLISTED होगा पाकिस्तान ! FATF में पाक के इम्तिहान का नतीजा आज

BLACKLISTED होगा पाकिस्तान ! FATF में पाक के इम्तिहान का नतीजा आज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-18 02:25 GMT
BLACKLISTED होगा पाकिस्तान ! FATF में पाक के इम्तिहान का नतीजा आज

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अपनी जमीन पर आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) आज (शुक्रवार) पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने पर फैसला ले सकता है। आतंकवाद का आर्थिक रसद मुहैया करवाने के सवाल पर अंतरराष्ट्रीय कठघरे में बीते एक साल से खड़े पाकिस्तान की एफएटीएफ परीक्षा का 18 अक्टूबर को दोपहर बाद नतीजा आएगा। 

बता दें कि बरसों तक अपने आंगन में आतंकवाद की बेल को पालते, पोसते और सींचते रहे पाकिस्तान को अब इसके लिए दुनिया के आगे सवाल झेलने पड़ रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में है। FATF ने माना है कि पाकिस्तान आतंकी फंडिंग को रोकने में असफल रहा है।मौजूदा संकेत यही हैं कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाक पर लगी नाकामी की कालिख का रंग और गहरा भी हो सकता है। ऐसे में पाक अगर ब्लैक लिस्ट में जाने से बच भी गया तो और उसे अधिक सख्त पाबंदियों के साथ नई परीक्षा और समीक्षा से ज़रूर गुजरना पड़ेगा।

वहीं अगर पाक ब्लैक लिस्ट होने से बच भी जाता है तो भी उसे कई पाबंदियों के साथ कड़ी चेतावनी दी जाएगी। क्योंकि पाकिस्तान विश्वस्तर पर अपना भरोसा खो चुका है। पाकिस्तान के अपर्याप्त प्रदर्शन को देखते हुए वो FATF द्वारा कड़ी कार्रवाई के कगार पर है। पाकिस्तान 27 में से सिर्फ 6 बिंदुओं को पारित करने में कामयाब रहा है। पाकिस्तान को ‘डार्क ग्रे’ लिस्ट में डाला जा सकता है, जो सुधरने की अंतिम चेतावनी है। अगर पाकिस्तान आज पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट हो जाता है। तो ये विश्वस्तर पर उसका बहुत बड़ा नुकसान होगा। 

Tags:    

Similar News