तंजानिया: चीन की टेस्ट किट से बकरी और फल भी कोरोना पॉजिटिव निकले, राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने दिए जांच के आदेश
तंजानिया: चीन की टेस्ट किट से बकरी और फल भी कोरोना पॉजिटिव निकले, राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने दिए जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, डोडोमा। पूर्वी अफ्रीका देश तंजानिया (Tanzania) में कोरोना टेस्ट में बकरी और फल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राष्ट्रपति जॉन मागुफुली (President John Magufuli) ने चीन की टेस्ट किट पर सवाल उठाए हैं और जांच के आदेश दिए हैं।
टेस्ट किट में खराबी
राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि हमारे यहां चीन से कोरोनावायरस की टेस्ट किट आई हैं, जिसमें खराबी है। उन्होंने कहा, ऐसा कैसे हो सकता है कि फल और बकरी कोरोना पॉजिटिव निकले। राष्ट्रपति मागुफुली ने सेना को टेस्ट किट की जांच के आदेश दिए हैं। इधर तंजानिया के विपक्ष ने सरकार पर संक्रमण के मामले और मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है।
मेडागास्कर से मंगवाई हर्बल दवा
राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि उन्होंने मेडागास्कर से कोरोना वायरस की हर्बल दवा मंगवाई है। इस दवाई को मालागासी इंस्टीट्यूट फॉर एप्लाइड रिसर्च ने तैयार किया है। मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्रे राजोलिना ने बीते दिनों दावा किया था कि दवा से कई मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना वायरस के बाद अब मर्डर हॉर्नेट का डर, गला देता है इंसानों का मांस
भारत में भी खराब किट की सप्लाई
बता दें तंजानिया ही नहीं चीन ने भारत में भी घटिया कोरोनावायरस टेस्ट की सप्लाई की थी। चीन ने भारत में करीब 1.7 लाख पीपीई किट की सप्लाई की थी, जिसमें से 50 हजार किट क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई थी। इसके अलावा स्पेन, तुर्की, जॉर्जिया और नीदरलैंड ने भी चीन से आए मेडिकल सप्लाई के खराब क्वालिटी के कारण इसे वापस लौटा दिया था।