लंदन ब्रिज पर संदिग्ध हमला, 5 लोग घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
लंदन ब्रिज पर संदिग्ध हमला, 5 लोग घायल, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन की राजधानी में एतिहासिक लंदन ब्रिज पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें 5 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लंदन पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मार गिराया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
#UPDATE London Metropolitan Police: At this stage, the circumstances relating to the incident at #LondonBridge remain unclear. However, as a precaution, we are currently responding to this incident as though it is terror-related. One man has been shot by police. https://t.co/t9NBodkOC3
— ANI (@ANI) November 29, 2019
जानकारी अनुसार पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
United Kingdom: London Bridge cordoned off after a stabbing incident nearby. London Metropolitan Police says, "A man has been detained by police. We believe a number of people have been injured". pic.twitter.com/Xbp8waW0wo
— ANI (@ANI) November 29, 2019
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लंदन ब्रिज के पास एक परिसर में चाकू से हमला किए जाने की सूचना स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:58 बजे मिली थी। साथ ही फायरिंग की सूचना थी। ब्रिटिश ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ब्रिज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, हालांकि ट्रेन सेवाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई।
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान जारी कर कहा है, "हम लंदन ब्रिज की घटना के संबंध में शुरुआती चरण में हैं।" पुलिस ने अपने बयान में लोगों से अपील की है, "अगर आप घटनास्थल के नजदीक हैं तो वहां मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।"
"I’m being kept updated on the incident at London Bridge and want to thank the police and all emergency services for their immediate response." — Prime Minister Boris Johnson
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 29, 2019
बता दें कि लंदन ब्रिज उन इलाकों में है जहां जून 2017 में आईएसआईएस से प्रेरित आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। आतंकवादियों ने एक गाड़ी को पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ाने के बाद अंधाधुंध चाकूबाजी की थी।