2020 में में आत्महत्या और यातायात से होने वाली मौतों में आई कमी

दक्षिण कोरिया 2020 में में आत्महत्या और यातायात से होने वाली मौतों में आई कमी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-09 10:00 GMT
2020 में में आत्महत्या और यातायात से होने वाली मौतों में आई कमी
हाईलाइट
  • 2020 में दक्षिण कोरिया में आत्महत्या और यातायात से होने वाली मौतों में देखी गई कमी

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया की सरकार ने गुरुवार को कहा कि यहां 2020 में आत्महत्या, यातायात और अपराध से संबंधित हुई मौतों की संख्या में कमी देखी गई है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा कि गृह मंत्रालय के अनुसार यातायात दुर्घटनाओं, अपराधों और आत्महत्याओं से जुड़ी मौतों की संख्या 2020 में 16,439 दर्ज की, जो एक साल पहले 17,350 थी।

यातायात में होने वाली मौतें 15.9 प्रतिशत गिरकर 2,858 हो गईं, हत्या और डकैती जैसे पांच प्रमुख अपराधों से जुड़े लोगों की संख्या 5.4 प्रतिशत गिरकर 386 हो गई। मंत्रालय के अनुसार, आत्महत्या के मामले भी 13,779 से गिरकर 13,195 हो गए, जो सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत कम है।

अधिकारियों ने कहा, देश भर में कोविड महामारी के दौरान लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से मौतों के आकड़ों में कमी देखी गई है। उन्होंने आत्महत्याओं में कमी का श्रेय सरकार के कोविड-19 संबंधित रोकथाम कार्यक्रम को भी दिया हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News