दिल्ली से दोहा जा रही कतर विमान में अचानक आई खराबी, पाक कराची हवाई अड्डे पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

कतर एयरवेज दिल्ली से दोहा जा रही कतर विमान में अचानक आई खराबी, पाक कराची हवाई अड्डे पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-21 08:15 GMT
दिल्ली से दोहा जा रही कतर विमान में अचानक आई खराबी, पाक कराची हवाई अड्डे पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
हाईलाइट
  • सभी यात्री सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज में अचानक खराबी आई, जिसके चलते विमान को बीच रास्ते में ही पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर लैंड करवाया। बताया जा रहा है कि विमान में सौ से अधिक पैसेंजर मौजूद थे। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग के पीछे बताया जा रहा है कि कार्गो होल्ड में धुएं के चलते विमान को कराची में सुरक्षित उतारना पड़ा। कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

एयरबस इंडिया के अध्यक्ष और दक्षिण एशिया क्षेत्र के एमडी रेमी माइलर्ड ने कहा कि यदि कोई घटना घटती है, तो मैं आपको बता सकता हूं कि एयरबस पूरी पारदर्शिता और अधिकार के साथ ग्राहकों के समस्या का समाधान करेगी।  हम मूल कारणों की तलाश करेंगे, हम सुधारात्मक उपायों को लागू करेंग। 

वहींं विमान कंपनी ने सभी यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए  यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की है 

कतर एयरवेज  क्यूआर579 को तकनीकी कारणों से पाकिस्तान (कराची) हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया।

 

यात्री डॉ रमेश रालियाने ट्वीट कर बताया कि कतर एयरवेज की दिल्ली-दोहा फ्लाइट को तकनीकी कारणों से कराची डायवर्ट किया गया। 


 

Tags:    

Similar News