कोरोना से अब तक हुई 90,000 से ज्यादा मौतें
स्पेन कोरोना से अब तक हुई 90,000 से ज्यादा मौतें
- स्पेन: कोरोना से अब तक हुई 90
- 000 से ज्यादा मौतें
डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। स्पेन में कोरोना से अब तक 90,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। ये आंकड़े देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा, शुक्रवार से सोमवार के बीच कोरोना से 202 मौतों हुई, जिससे देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 90,136 हो गई।
शुक्रवार से सोमवार तक 72 घंटे में कोरोना के 292,394 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 7,457,300 हो गई।
इस बीच, कोरोना के गहन देखभाल ईकाईयों (आईसीयू) में 23.58 प्रतिशत तक मरीज भर्ती हैं जिसमें वर्तमान में 13.4 प्रतिशत तक बेड भरे हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये डेटा उसी दिन प्रकाशित किया गया जब क्रिसमस की छुट्टी के बाद बच्चे स्पेन में स्कूल लौट आए, जबकि अब तक 5 से 16 वर्ष की आयु के 3,350,000 बच्चों में से 32.1 प्रतिशत को टीका लगाया गया है।
स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी सरकार फाइजर एंटी-वायरल दवा की 344,000 खुराक खरीदेगी, जिससे यह कोरोना संक्रमित रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने में लगभग 88 प्रतिशत की कमी कर सकती है।
आईएएनएस