BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंने PM मोदी ब्रासीलिया पहुंचे,पुतिन-जिनपिंग से होगी मुलाकात
BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंने PM मोदी ब्रासीलिया पहुंचे,पुतिन-जिनपिंग से होगी मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के ब्रासीलिया में 13-14 नवंबर को हो रहे 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर रवाना हुए। आज (बुधवार) पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
Brazil: Prime Minister Narendra Modi arrives in Brasilia for the 11th BRICS (Brazil, Russia, India, China and South Africa) Summit pic.twitter.com/kskPn3CwxU
— ANI (@ANI) November 13, 2019
ब्राजील रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह ब्रिक्स सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से अन्य ब्लॉक नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर, मैं ब्रिक्स व्यापार मंच को संबोधित करूंगा और ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ-साथ न्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ बातचीत करूंगा। आर्थिक संबंधों में सुधार ब्रिक्स देशों के लिए अच्छी तरह से बढ़ा है।
वहीं पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्यादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे। आज मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोल्सनारों से भी मिलने की उम्मीद है। यह छठी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। बता दें ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है। ब्रिक्स समूह का पहला औपचारिक शिखर सम्मेलन येकतेरिनबर्ग रूस में 14 जून 2009 में हुआ था। जिसका मुद्दा "वैश्विक आर्थिक स्थिति और वित्तीय संस्थाओं में सुधार" था।
कैसे हुई ब्रिक्स की शुरुआत
ब्रिक्स की चर्चा साल 2001 में अर्थशास्त्री जिम ओ नील द्वारा ब्राजील, रूस, भारत और चीन की अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट में की गई थी। साल 2006 में चार देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की सामान्य बहस के अंत में विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठकों के साथ एक नियमित अनौपचारिक राजनयिक समन्वय शुरू किया। पहला BRIC शिखर सम्मेलन साल 2009 में रूस के येकतेरिनबर्ग में हुआ। दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया और इसे BRICS (ब्रिक्स) कहा जाने लगा।
अबतक हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन :
- 14 जून 2009 - रूस (येकतेरिनबर्ग)
- 16 अप्रैल 2010 - ब्राजील (ब्रासीलिया)
- 14 अप्रैल 2011 - चीन (सान्या)
- 29 मार्च 2012 - भारत (नई दिल्ली)
- 26-27 मार्च 2013 - दक्षिण अफ्रीका (डरबन)
- 14-16 जुलाई 2014 - ब्राजील (फोर्टलीजा)
- 8-9 जुलाई 2015 - रूस(ऊफा)
- 15-16 जुलाई 2016 - भारत (गोवा)
- 3-5 सितंबर 2017 - चीन(श्यामन)
- 25-27 जुलाई 2018 दक्षिण अफ्रीका (जोहान्सबर्ग)