PM मोदी जल्द कर सकते हैं सऊदी अरब का दौरा, निवेश पर होगी चर्चा

PM मोदी जल्द कर सकते हैं सऊदी अरब का दौरा, निवेश पर होगी चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-05 02:51 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सहित सऊदी अरब के कई बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा कर सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी के खाड़ी देशों द्वारा राजधानी रियाद में आयोजित एक निवेश शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेने की संभावनाएं हैं।

 

सऊदी अरब में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह साल 2016 में सऊदी अरब गए थे, जिस दौरान उन्हें अब्दुल अजीज सऊद के नाम पर देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अब तक पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब का दौरा किया था, जहां उन्होंने सऊदी नेताओं से द्विपक्षीय मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के फैसले के बारे में भी समझाया था। अजीत डोभाल अपनी यात्रा से सऊदी अरब में पीएम मोदी के दौरे के लिए नींव रख चुके है।

Tags:    

Similar News