पाकिस्तान 10 हजार सिख तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान करेगा
पाकिस्तान 10 हजार सिख तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान करेगा
लाहौर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान इस वर्ष नवंबर में बाबा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर दस हजार से अधिक सिख श्रद्धालुओं को वीजा प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं का पहला जत्था नवंबर के पहले हफ्ते से जाना शुरू होगा। सिख तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। भारतीय अटारी रेलवे स्टेशन से चलकर सिख श्रद्धालु वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसके बाद ननकाना साहिब के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
आठ नवंबर तक सिख तीर्थयात्रियों का आना लगा रहेगा। इसके अलावा दूसरे देशों में बसे सिख समुदाय के लोग भी वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख सरदार सतवंत सिंह ने दुनिया भर के सिखों को बाबा गुरु नानक की 550वीं जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर के मध्य से ही एक टेंट का शहर बसाया जाएगा, जहां दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कस्टम और आव्रजन अधिकारियों द्वारा वाघा बॉर्डर पर अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए जाएंगे।