Pakistan plane crash: कराची के जिन्ना गार्डन इलाके में प्लेन क्रैश, देखें दर्दनाक तस्वीरें

Pakistan plane crash: कराची के जिन्ना गार्डन इलाके में प्लेन क्रैश, देखें दर्दनाक तस्वीरें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-22 14:03 GMT
Pakistan plane crash: कराची के जिन्ना गार्डन इलाके में प्लेन क्रैश, देखें दर्दनाक तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में एक प्लेन कैश हो गया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास की घनी आबादी वाली माडल कालोनी में गिरा। इससे रिहाइशी इलाके में भारी नुकसान हुआ है। अभी तक कम से कम चार मकानों के खाक हो जाने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि विमान में क्रू मैंबर सहित कुल 98 लोग सवार थे। राहत और बचाव का कार्य जारी है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह विमान क्रैश हुआ, उस वक्त वह एयरपोर्ट से महज एक किलोमीटर दूर था। हादसे के बाद घटना स्थल की दर्दनाक तस्वीरें...

प्लेन क्रैश होने के बाद इलाके में आग बुझाते दमकल कर्मी। 

विमान हादसे के बाद पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन के सदस्य बचावा कार्य करते हुए। 

हादसे के बाद घरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

हादसा एयरपोर्ट से लगे रिहाइशी इलाके में हुआ, इसलिए जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका है।

हादसे के बाद बचाव कार्य में प्लेन में सवार बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद को बचाया गया।

हादसे के बाद दूर तक दिखाई दे रहा था धुंए का गुबार।

बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 90 लोगों की मौत हुई है।

 

Tags:    

Similar News