PAK को UNHRC में झटका, भारत की जीत, कश्मीर पर नहीं मिला दूसरे देशों का साथ

PAK को UNHRC में झटका, भारत की जीत, कश्मीर पर नहीं मिला दूसरे देशों का साथ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-20 03:30 GMT
PAK को UNHRC में झटका, भारत की जीत, कश्मीर पर नहीं मिला दूसरे देशों का साथ
हाईलाइट
  • UNHRC में पाकिस्तान को लगा झटका
  • कश्मीर मुद्दे पर नहीं मिला दूसरे देशों का साथ
  • पाकिस्तान के कश्मीर पर प्रस्ताव को अधिकतर देशों ने साथ देने से मना कर दिया

डिजिटल डेस्क, जिनेवा। आर्टिकल 370 हटाने के बाद से कश्मीर मसले पर दूसरे देशों से मदद की गुहार लगाने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42 वें सत्र में कश्मीर प्रस्ताव पर समर्थन नहीं मिला है। कल यानी गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर पर प्रस्ताव पेश करने का अंतिम दिन था, लेकिन पाकिस्तान इसके लिए जरूरी मत नहीं जुटा सका। कश्मीर मसले पर अन्य देशों ने पाकिस्तान को समर्थन देने से मना कर दिया। 

बता दें कि भारत के लिहाज से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी बड़ी कूटनीतिक जीत है। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए अजय बिसारिया के नेतत्व में यूएनएचआरसी में उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। बिसारिया पूर्व में पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्नर रह चुके हैं। यूएनएचआरसी में 47 देश हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले यूएनएचआरसी से संबंधित पाकिस्तान के 58 सदस्यों के समर्थन वाले झूठे दावे को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की खूब किरकिरी हुई थी। 

 

Tags:    

Similar News