पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने किया तुर्कीवासियों के साथ भद्दा मजाक! बाढ़ के समय जो तुर्की ने सामान भेजा, मदद के नाम पर पाक ने वही लौटा दिया, ऐसे खुली पाक की पोल
पाक की 'शर्मनाक' हरकत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने किया तुर्कीवासियों के साथ भद्दा मजाक! बाढ़ के समय जो तुर्की ने सामान भेजा, मदद के नाम पर पाक ने वही लौटा दिया, ऐसे खुली पाक की पोल
- पाक की खुली कलई
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भूकंप की मार झेल रहे तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर ने हाथ बढ़ाए। पाकिस्तान भी इसमें पीछे नहीं रहा। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने तुर्की को मदद पहुंचाई वो मदद कम मजाक ज्यादा बन गया है।
6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप ने देश को तबाह कर दिया है। तबाही के मंजर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस विनाशकारी भूकंप की वजह से तुर्की में काफी भयावह स्थिति बनी हुई है। तुर्कीवासियों की मदद के लिए दुनियाभर के कई देश सामने आए हैं और तुर्की में राहत साम्रगी भेज रहे हैं। भारत भी ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की की मदद कर रहा है। जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस मुश्किल घड़ी में अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। मदद के नाम पर पाक ने एक ऐसा काम किया है जो माफी के लायक तो बिलकुल नहीं है।
पाक की खुली कलई
गौरतलब है कि, पाकिस्तान खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में मदद का सवाल तो उठाता ही नहीं लेकिन मदद करने के लिए आगे भी आया तो ऐसा काम कर दिया कि सारे जग में उसकी हंसाई हो रही है। दरअसल, पाक ने भी अन्य देशों की तरह तुर्की के लिए सामान भेजा। लेकिन वह सामान तुर्की का ही निकाला है। पिछले साल पाकिस्तान में बाढ़ आई थी। उस वक्त मदद करने के लिए तुर्की ने पाक को राहत सामग्री भेजी थी। वहीं अब पाक ने भूकंप आने के बाद तुर्की के लिए सामग्री भेजी है। पाकिस्तान ने गजब ये किया कि बाढ़ के समय तुर्की की भेजी सामग्री को ही अब वापस मदद के नाम पर तुर्की भेज दिया है। जिसके बाद से ही पाकिस्तान का छिछालेदर हो रहा है।
पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा
इस बात का खुलासा खुद पाक के एक सीनियर पत्रकार ने टीवी चैनल पर किया है। पाक के वरिष्ठ पत्रकार शाहिद मंजूर ने कहा कि जो मुल्क ने तुर्की के लिए सामग्री भेजी है, वह वही सामान है जब तुर्की ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हमें दी थी। इन तमाम सामानों पर पाकिस्तान सरकार की मुहर लगी हुई है। मंजूर ने टीवी चैनल के दौरान कहा "तुर्किए से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है। वहां सिंध से सामान पहुंचा है। उस पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ था। वहां की जनता ने जब उसे खोला तो अंदर जो पैकेट निकला उस पर लिखा था, तुर्की की तरफ से मोहब्बत के साथ। बाढ़ के दिनों में जो सामान उन्होंने भेजा था, उसी को दोबारा पैक करके वापस भेज दिया गया, कितनी शर्मिंदगी की बात है।"
हालांकि, अभी यह अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। तुर्की को पाक ने 21 कंटेनर भेजे हैं। जिसमें कंबल, विंटराइज्ड टेंट जैसे कई अन्य सामान शामिल हैं।