पाक के आसमान में नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, कराची एयरपोर्ट के 3 रूट बंद
पाक के आसमान में नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, कराची एयरपोर्ट के 3 रूट बंद
- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बंद रहेंगे 3 रूट
- पाकिस्तान के आसमान में नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान
- पाकिस्तान ने बंद किए कराची एयरपोर्ट के 3 रूट
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने कराची एयरपोर्ट के तीन रूट 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए हैं। अब भारतीय विमान पाकिस्तान के आसमान से होकर नहीं गुजर सकेंगे। पाकिस्तान के एक निजी टीवी न्यूज चैनल में प्रसारित खबर के मुताबिक पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी नोटिस जारी करते हुए 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए 3 रूट बंद कर दिए। हालांकि इसके पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।
पाकिस्तान द्वारा इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयर स्पेस बंद करने के बाद भारतीय विमान को दूसरे मार्ग से होकर जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के मंत्री फवाद चौधरी ने कल ही भारत के लिए एयर स्पेस बंद करने की धमकी दी थी।इमरान खान कैबिनेट में साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था, प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान में व्यापार करने के लिए भारत पाकिस्तान के जिस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करता है, उसे भी पूरी तरह बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान 370 के विरोध भारत-पाक के बीच चलने वाली सभी बस सेवाएं और समझौता रेल सेवा बंद कर चुका है।