LoC: भारतीय राजनयिक को पाक का समन, चर्चा करने के लिए किया आमंत्रित
LoC: भारतीय राजनयिक को पाक का समन, चर्चा करने के लिए किया आमंत्रित
- एक पाकिस्तानी नागिरक की मौत होने का दावा किया
- भारत को सीजफायर पर जांच व चर्चा के लिए आमंत्रित किया
- सीजफाय उल्लंघन पर डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया। पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल जाहिद हफीज चौधरी ने अहलूवालिया को भारतीय सेना द्वारा कथित तौर पर लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास कोटकोटरा और करेला सेक्टर में सीजफायर के उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया है। पाकिस्तान का दावा है कि 11 जनवरी को इस कथित सीजफायर के उल्लंघन में उसके एक नागरिक की मौत हो गई।
Pakistan Director General (South Asia SAARC) Zahid Hafeez Chaudhri today summoned Indian Charge d’Affaires Gaurav Ahluwalia over alleged ceasefire violation by India along the Line of Control (LoC) in Kotkotera Karela Sectors on 11 January.
— ANI (@ANI) January 13, 2020
भारतीय विदेश कार्यालय के मुताबिक जाहिद हफीज ने इस कथित उल्लंघन की निंदा करते हुए कहा कि "भारतीय सैनिकों की अंधाधुंध और अकारण गोलीबारी में LoC के पास स्थित चौकी गांव में पाकिस्तान के एक 24 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई।" उन्होंने कहा कि "इस तरह के कृत्य, क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।"
भारत को निमंत्रण
इसके अलावा जाहिद हफीज ने यह भी कहा कि "भारत LoC और वाघा बॉर्डर पर तनाव बढ़ाकर, कश्मीर मुद्दे से ध्यान नहीं हटा सकता।" साथ ही उन्होंने भारत को सीजफायर पर जांच और चर्चा के लिए आमंत्रित करते हुए LoC और वाघा बॉर्डर पर शांति बनाए रखने की अपील भी की है।