कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा राशन, अमेरिकी एजेंसी USCIRF ने उठाए सवाल

कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा राशन, अमेरिकी एजेंसी USCIRF ने उठाए सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-14 05:37 GMT
कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा राशन, अमेरिकी एजेंसी USCIRF ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इस खतरनाक महामारी का सब मिलकर सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी कोविड-19 के हजारों मामले अबतक सामने आ चुके हैं, लेकिन वह इस संकट की घड़ी में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यहां हिंदुओं और ईसाइयों को खाना नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अमेरिकी एंजेसी USCIRF ने सवाल खड़े किए हैं।

USCIRF ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 का संकट फैलता जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान लोगों को भोजन की समस्या आ रही है, वह काफी निंदनीय है। ऐसे वक्त में किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। हम पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि हर धर्म के लोगों को खाना-राशन दिया जाए।

बता दें कि पिछले दिनों कराची से कई खबरें आई थी कि सैलानी वेलफेयर इंटरनेशनल ट्रस्ट की ओर से राशन-भोजन दिया जा रहा है, लेकिन जब वहां के हिंदू और ईसाई गए तो उन्होंने मदद से मना कर दिया। ट्रस्ट का कहना था कि भोजन सिर्फ मुस्लमानों के लिए है।

पाकिस्तान: कराची में जुमे की नमाज से रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

USCIRF के कमिश्नर जॉनी मूरे ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ाई में हिस्सेदारी की बात कहीं थी। ऐसे में अवसर है कि वह अपने देशवासियों को एक राह दिखाएं और लोगों से किसी तरह का भेदभाव ना करने की अपील करें। 
 

Tags:    

Similar News