क्यूबा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे कम मामले

कोविड-19 क्यूबा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे कम मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 04:30 GMT
क्यूबा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे कम मामले
हाईलाइट
  • क्यूबा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे कम मामले

डिजिटल डेस्क, हवाना। क्यूबा में इस साल लगातार दूसरे दिन कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 191 नए मामले सामने आए और एक मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,102,750 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,526 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, कैरेबियाई देश में इस समय कोरोना के 918 सक्रिय मामले हैं, जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है।

कैमागुए के केंद्रीय क्यूबा प्रांत में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 नए मामले सामने आए है। इसके बाद हवाना के पश्चिमी प्रांतों में 26 और पिनार डेल रियो में 21 मामलों की पुष्टि हुई।

क्यूबा में 1.12 करोड़ लोगों में से 99 लाख लोगों का क्यूबा में विकसित कोरोना के खिलाफ ट्रिपल डोज टीके के साथ पूरी तरह से वैक्सीनेशन किया गया है और 65 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर शॉट दिए गए हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News