पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस ने घात लगाकर किया हमला, 6 लोगों की मौत

ह्यूमन राइट्स पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस ने घात लगाकर किया हमला, 6 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 03:00 GMT
पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस ने घात लगाकर किया हमला, 6 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई

डिजिटल डेस्क, दमिश्क। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के उग्रवादियों ने उत्तरपूर्वी सीरियाई प्रांत हसाकाह में सड़क पर वाहन चला रहे छह लोगों की हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि छह लोगों पर पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर की ओर जाने वाली सड़क पर आईएस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें सभी की मौत हो गई। फिलहाल, आईएस हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

ब्रिटेन बेस्ड वॉचडॉग के अनुसार, इस हमले को मिलाकर आईएस ने 2022 में पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में 130 हमले किए हैं, जिसमें 37 नागरिकों और 67 एसडीएफ लड़ाकों समेत 104 मारे गए हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News