इराक मे 2 हजार 254 नए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 लाख के पार

कोरोना वायरस इराक मे 2 हजार 254 नए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 08:00 GMT
इराक मे 2 हजार 254 नए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 लाख के पार
हाईलाइट
  • 22 हजार से ज्यादा लोगों ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए एक बयान में कहा है कि बुधवार को 2,254 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए है, जिससे देश भर में कुल कोविड के मामले बढ़कर 20 लाख से ज्यादा हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के एक बयान में 34 नई मौतों की सूचना है, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या 22,221 हो गई, जबकि इराक में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,389 से बढ़कर 1,907,411 हो गया है।

बयान में कहा है कि पिछले साल इस बीमारी के फैलने के बाद से इराक में कुल 15,191,078 परीक्षण किए गए हैं, जिसमें दिन में 17,152 परीक्षण किए गए हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के खिलाफ कुल 29,741 लोगों को टीका लगाया गया, जिससे कुल खुराक की संख्या 4,727,375 हो गई है। जनवरी में ड्रग अथॉरिटी द्वारा सिनोफार्म वैक्सीन और अन्य कोविड -19 टीकों के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद से इराक अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रहा है।

चीन ने इराक की राष्ट्रीय टीकाकरण योजना को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत सिनोफार्म टीके और अन्य चिकित्सा सहायता के तीन बैच दिया हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News