बौद्ध स्तूप का अपमान करने पर इंडियन टूरिस्ट गिरफ्तार
बौद्ध स्तूप का अपमान करने पर इंडियन टूरिस्ट गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, थिम्पू। भूटान घूमने गए एक भारतीय पर्यटक को बौद्ध स्तूप पर तस्वीर खिंचवाना महंगा पड़ गया। महाराष्ट्र का रहने वाला अभिजीत रतन हजारे एक ग्रुप के साथ भूटान की यात्रा में था। जिसने यात्रा के दौरान गुरूवार को भूटान के दोलूचा में नेश्नल मेमोरियल चोर्टन (बौद्ध स्तूप) पर चढ़कर तस्वीरें खिंचवाई थी। इसके बाद से ही अभिजीत को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उसे इस शर्मनाक हरकत के कारण स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। जिसके बाद भूटान पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि जब उसने अपनी नासमझी के लिए मांफी मांगी तो उसे छोड़ भी दिया गया।
The video of Indian Tourist Abhijit Ratan Hajare from Maharashtra climbing the chorten.
— The Bhutanese (@thebhutanese) October 18, 2019
Source: WeChat. pic.twitter.com/MwxzcvjLVl
Breaking: Regional tourist in this picture standing on a Chorten in Dochula has been identified detained by RBP.
— The Bhutanese (@thebhutanese) October 17, 2019
He has been allowed to stay in his hotel for now but RBP is taking his passport assurance from the group leader. RBP will start the investigation from tomorrow. pic.twitter.com/NHKYXO1Fom
1/3 Breaking: The tourist in the biker outfit is Abhijit Ratan Hajare from the Indian state of Maharashtra.
— The Bhutanese (@thebhutanese) October 18, 2019
In the second picture the man sitting on the ladder is a Bhutanese citizen and carpenter, Jambay, who was doing repair works on the Chortens pic.twitter.com/Mq3vn2VKSI
"द भूटानीज" के मुताबिक अभिजीत, 15 बाइक के एक काफिले का हिस्सा था। जिसका नेतृत्व एक भूटानी कर रहा था। यह घटना तब हुई जब सभी बाइकर्स दोचूला में आराम कर रहे थे और ग्रुप का नेतृत्व करने वाला भूटानी बाइक के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर रहा था। जो इस घटना से अनजान था।
2/3 Abhijit was part of a 15 bike convoy headed by a Bhutanese team leader. Incident happened when bikers were resting at Dochula and the team leader was trying to arrange parking for the bikes. The Bhutanese team leader was unaware of the incident.
— The Bhutanese (@thebhutanese) October 18, 2019
3/3 Abhijit whose passport has been taken by the RBP has been called in for questioning today.
— The Bhutanese (@thebhutanese) October 18, 2019
RBP is launching its investigation today.
The Indian tourist came across Jambay and he allowed them to climb the ladder. The RBP are in the process of tracking Jambay down.
अभिजीत की इस शर्मनाक हरकत के लिए रॉयल भूटान पुलिस (RBP) ने उसे बुलाकर उसका पासपोर्ट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
हालांकि अभिजीत ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अपने दुराचरण के लिए माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। क्योंकि अभिजीत पर दण्ड संहिता के तहत किसी भी कानूनी धारा लगाने से पहले उसे स्तूप को नष्ट करना होता या फिर क्षतिग्रस्त करना होता। जबकि अभिजीत ने स्तूप पर चढ़कर फोटो खिंचवाई थी, जिसके लिए उसने माफी भी मांगी।