भारतीय प्रवासियों ने सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस पर रक्त दान किया

भारतीय प्रवासियों ने सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस पर रक्त दान किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-26 11:32 GMT
भारतीय प्रवासियों ने सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस पर रक्त दान किया
हाईलाइट
  • भारतीय प्रवासियों ने सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस पर रक्त दान किया

रियाद, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय प्रवासी समुदाय ने सऊदी के हफ्र अल बातिन में सऊदी अरब के 90 वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर रक्त दान किया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

गल्फ न्यूज ने शुक्रवार को सऊदी समाचार पोर्टल, अजेल के हवाले से कहा।ईस्टर्न (पूर्वी) गवर्नरेट में दर्जनों भारतीय निवासियों ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं पर रक्त दान किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने हफ्र अल बातिन में इस अवसर पर सऊदी की खुशी को साझा करते हुए इस पहल के लिए भारतीय दानदाताओं को धन्यवाद दिया।

23 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला सऊदी राष्ट्रीय दिवस, किंग अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान अल सऊद द्वारा साम्राज्य की स्थापना को दर्शाता है।

सऊदी अरब में 20 से 25 लाख भारतीय हैं।

वीएवी/जेएनएस

Tags:    

Similar News