देश में बनी कोरोना वैक्सीन की साढ़े चार करोड़ खुराक पाकिस्तान को सप्लाई करेगा भारत
देश में बनी कोरोना वैक्सीन की साढ़े चार करोड़ खुराक पाकिस्तान को सप्लाई करेगा भारत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए राहत की खबर है। भारत सरकार ने देश में बनी कोरोना वैक्सीन की साढ़े चार करोड़ खुराक पाकिस्तान को सप्लाई करेगा।
पाकिस्तान को ये वैक्सीन गावी वैक्सीन समझौते के तहत दी जा रही है। जिस पर कि पाकिस्तान के साथ सितंबर 2020 में हस्ताक्षर किया गया था। बता दें कि भारत, पाकिस्तान के अलावा और भी कई देशों की मदद कर रहा है।
मार्च के अंत तक लगभग 1.6 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक पाकिस्तान तक पहुंच जाएंगे और वहीं पूरी 45 मिलियन खुराक पाकिस्तान को जून तक मिल जाएंगे। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड दी जाएगी।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश को भारत में बनी हुई कोरोना वैक्सीन की खुराक इस महीने से मिलने मिलेगी। ख्वाजा ने कहा कि अब तक पाकिस्तान में 27.5 मिलियन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। इनमें फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं।