भारत के जांबाज रोमियो, हनी, जूली और रेम्बो करेंगे तुर्की और सीरिया में चल रहे राहत कार्य में मदद, ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

ऑपरेशन दोस्त भारत के जांबाज रोमियो, हनी, जूली और रेम्बो करेंगे तुर्की और सीरिया में चल रहे राहत कार्य में मदद, ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 12:45 GMT
भारत के जांबाज रोमियो, हनी, जूली और रेम्बो करेंगे तुर्की और सीरिया में चल रहे राहत कार्य में मदद, ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
हाईलाइट
  • विदेश राज्य मंत्री ने भूकंप का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक मरने वाले लोगों की सख्या 10,000 के करीब पहुंच चुकी है। अचानक आई इस भीषण तबाही से दोनों ही देशों में हाहाकार मचा हुआ है। अब तक दोनों जगहों से 9500 से ज्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है। अभी भी दुनियाभर की राहत एजेंसियां मलबे में दबे हुए लोगों को निकाल रही हैं। इसी कड़ी में भारत ने भी तुर्की की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए एक डॉग स्क्वॉयड भेजी है, जिसमें चार डॉग शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस स्क्वॉयड में जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो शामिल हैं जो सूंघने और बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित किए गए लैब्राडोर हैं। इसके जरिए मलबे में दबे लोगों को सूंघकर निकालने में मदद मिलेगी। मंगलवार को भारत से एनडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमों को तुर्की के लिए रवाना किया गया। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि डॉग स्क्वॉयड तुर्की में स्थानीय अधिकारियों को जरूरतों के अनुसार राहत और बचाव कार्यों में मदद करेगी।

भारत ने सीरिया को भेजी मदद

इसके अलावा मंगलवार को भारत ने राहत सामग्री की बड़ी खेप सीरिया को भेजी है। जिसमें छह टन से अधिक राहत सामग्री परिवहन हवाई जहाज C-130J के जरिए भेजी गई। जिसमें जरूरी दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं। आज यानी बुधवार की सुबह भारत के प्रभारी अधिकारी या चार्ज द अफेयर्स एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया। इससे पहले भारत तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को मद्देनजर रखते हुए राहत सामग्री भेज चुका है। तुर्की को भेजे गए राहत सामग्री में एक 'चलित अस्पताल' और तलाश एवं बचाव कार्य विशेषज्ञ दल के अलावा अन्य चीजें शामिल है।

विदेश राज्य मंत्री ने भूकंप का लिया जायजा

भारतीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक दिन पहले ही सीरियाई दूतावास जाकर भूकंप से जुड़ी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने राजदूत बासम अल खातिब से संवदेनाएं व्यक्त की है। गौरतलब है कि, उत्तर पश्चिम सीरिया में आए भूकंप के कारण भीषण तबाही मची है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भूकंप की वजह से हुई तबाही के मद्देनजर वायू सेना के विशेष विमान के जरिए छह टन राहत साम्रगी सीरिया को पहुंचाई गई है। अधिकारी के यादव ने राहत सामग्री को दमिश्क हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन एवं पर्यावरण उप मंत्री मोउताज दुआजी को सौंपा दिया है। बयान के मुताबिक, इस राहत सामग्री में जरूरी दवाएं, चिकित्सा उपकरण, ईसीजी मशीन के अलावा अन्य चिकित्सा सामग्री शामिल है। 


 

Tags:    

Similar News