अमेरिका में मॉब लिंचिंग में लिप्त व्यक्तियों को मिल सकती है 30 साल तक की सजा
रिपोर्ट अमेरिका में मॉब लिंचिंग में लिप्त व्यक्तियों को मिल सकती है 30 साल तक की सजा
- अमेरिका में मॉब लिंचिंग में लिप्त व्यक्तियों को मिल सकती है 30 साल तक की सजा : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिकियों ने रंगभेद के चलते वर्ष 1865 और 1950 के बीच लगभग 6,500 लोगों की निर्मम हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर ब्लैक पुरुष, महिलाएं और बच्चे थे। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
आरोप है कि स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों ने नस्लीय हिंसा को नजरअंदाज किया, सहन किया और यहां तक कि उन्हें मंजूरी भी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, एक बिल प्रस्तुत किया गया और कानून में हस्ताक्षर करने के लिए व्हाइट हाउस में पेश किया गया।
सीनेट ने इससे पहले मार्च में कानून के लिए सर्वसम्मति से सहमति दी थी, जो व्यक्ति ऐसे अपराध में लिप्त होगा उसे 30 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बिल पर हस्ताक्षर करने का वादा किया था, जिसे पहले सदन ने मंजूरी दे दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है, यह महत्वपूर्ण है कि यह देश स्पष्ट करे कि अश्वेत लोगों की लिंचिंग स्वीकार्य नहीं है और न कभी थी।
आईएएनएस