तुर्की के शहर इस्तांबुल में तेज धमाके से मचा हड़कंप, 6 लोगों की दर्दनाक मौत व 53 घायल, सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला

धमाकों से दहला तुर्की तुर्की के शहर इस्तांबुल में तेज धमाके से मचा हड़कंप, 6 लोगों की दर्दनाक मौत व 53 घायल, सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-13 15:54 GMT
हाईलाइट
  • तेज धमाके से दहला इस्तांबुल

डिजिटल डेस्क, इस्तांबुल। तुर्की के शहर इस्ताबुंल में तेज धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है व 53 लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका मध्य इस्ताबुंल के तकसीम इलाके में हुआ। मौके पर घायलों को भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है, एंबुलेंस की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।

धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। HalkTV और OdaTV की रिपोर्ट के अनुसार, तेज धमाके की साजिश रचने में एक महिला पर संदेह जताया जा रहा है।सीसीटीवी फुटेज में महिला का तस्वीर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वह लोगों से बचने के लिए  पैंट और एक हेडस्कार्फ पहन रखा है लेकिन उसकी गर्दन दिखाई दे रही है

 

तुर्की मीडिया के मुताबिक, इस्तांबुल शहर के व्यस्त इलाके में लोग पैदल ही जा रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका होता है। फिर भगदड़ मच जाती है। धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस धमाके में 53 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। टीवी न्यूज चैनल एनटीवी ने बताया कि धमाका शाम के करीब 4 बजे हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लोग आराम से पैदल आ जा रहे हैं, तभी अचानक जोरदार धमाका होता है।

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में बम धमाका हुआ है। वहां ज्यादातर दुकान व रेस्तरां है। इसी वजह से वहां पर हर समय भीड़ बनी रहती है। यहां पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की भारी तादाद रहती है। धमाके के वक्त भी भारी संख्या में लोग थे। 


 

Tags:    

Similar News