विश्व दायरे में चीनी वैक्सीन की अहम भूमिका

डब्ल्यूएचओ विश्व दायरे में चीनी वैक्सीन की अहम भूमिका

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-07 13:30 GMT
विश्व दायरे में चीनी वैक्सीन की अहम भूमिका
हाईलाइट
  • लोगों की जान बचाने में चीनी वैक्सीन ने अहम भूमिका अदा की

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक के एक वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवॉर्ड ने 6 दिसम्बर को कहा था कि कोविड-19 टीका कार्यान्वयन योजना कोवेक्स से डब्ल्यूएचओ ने 49 देशों और क्षेत्रों को साइनोवैक और साइनोफार्म की कुल 18 करोड़ खुराकें प्रदान कीं। विश्व दायरे में चीनी वैक्सीन ने लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की है।

ब्रूस आयलवॉर्ड ने कहा कि अभी तक चीन द्वारा दी गयी उपरोक्त दो किस्मों की वैक्सीनों की खुराकें कोवेक्स की करीब 20 प्रतिशत के बराबर हैं। आंकड़े बताते हैं कि कोवेक्स से डब्ल्यूएचओ ने विश्व के 144 देशों और क्षेत्रों को 95.9 करोड़ खुराकें प्रदान की हैं।

उधर, डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात इवेंट के कार्यकारिणी प्रधान माइकल रयान ने आयोजित होने वाले पेइचिंग ओलंपिक की चर्चा में कहा कि चूंकि चीन हमेशा सख्त रोकथाम के कदम उठाता है, इसलिए उनका मानना है कि शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिए महामारी का प्रसार करने का कोई खास जोखिम नहीं होगा।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News