Video: लेबनान में शक्तिशाली विस्फोट, दर्जनों लोगों के मारे जाने की और सैकड़ों के घायल होने की आशंका
Video: लेबनान में शक्तिशाली विस्फोट, दर्जनों लोगों के मारे जाने की और सैकड़ों के घायल होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, बेयरूत। लेबनान की राजधानी बेयरूत में मंगलवार को दो शक्तिशाली विस्फोट हुए। इस विस्फोट में दर्जनों लोगों के मारे जाने की और सैकड़ों के घायल होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें साफ देखा जा सकता है विस्फोट में कई इमारते तबाह हो गई। उड़ते हुए कांच और मलबे ने कई लोगों को घायल कर दिया। कई किलोमीटर तक इसका असर देखा गया। वीडियो में मशरूम आकार का एक विशाल बादल भी दिखाई दे रहा है।
Moment that the second explosion hit #Beirut Lebanon. Many houses damaged, injuries reported.
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) August 4, 2020
First was at Port. This is closer to downtown pic.twitter.com/6DdmgQFriD
UPDATE: Fmr PM Saad Hariri is fine following news.
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) August 4, 2020
Two explosions near port in Beirut #Lebanon , second one left lot of damages in houses and cars. Ambulances called to area.
Another video shows magnitude of when it happened pic.twitter.com/lV9p5qMxbu
किस जगह पर हुआ विस्फोट?
विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ स्थानीय टीवी स्टेशनों ने बताया कि विस्फोट बेरूत के बंदरगाह पर एक ऐसे क्षेत्र के अंदर था जहां फायरवर्क का स्टोरेज किया गया था। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लेबनान दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक और वित्तीय संकट से गुजर रहा है। इसे लेबनान की दक्षिणी सीमा के करीब इजराइल और आतंकवादी हिज़्बुल्लाह ग्रुप के बीच बढ़ते तनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश दिए
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने विस्फोट में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए क्षेत्र के सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है। सीएनएन के प्रोड्यूसर ने बताया कि बेरूत के अस्पतालों के इमरजेंसी रूम में डॉक्टर दर्जनों घायल लोगों का इलाज कर रहे हैं। कुछ लोगों को कांच से गंभीर चोटें आई है तो वहीं कुछ के अंग टूट गए हैं। अस्पातल में बेड न होने की वजह से कई लोग फर्श पर पड़े हैं। डॉक्टरों ने उनमें IVs डालने की कोशिश की। जबकि कुछ लोगों को बाहर निकाल दिया गया।
देखें तस्वीरें: