Bomb Blast: सीरिया के आफरीन जिले में भीषण बम ब्लास्ट, 36 की मौत, दर्जनों घायल

Bomb Blast: सीरिया के आफरीन जिले में भीषण बम ब्लास्ट, 36 की मौत, दर्जनों घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-28 18:29 GMT
Bomb Blast: सीरिया के आफरीन जिले में भीषण बम ब्लास्ट, 36 की मौत, दर्जनों घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी सीरिया के आफरीन जिले में भीषण बम ब्लास्ट हुआ। जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। सीरिया के उत्तरी शहर में मंगलवार को एक ईंधन के ट्रक में बम धमाका हुआ। इस विस्फोट में छह तुर्की समर्थित विद्रोही लड़ाकों सहित 36 से लोगों की मौत हो गई।

सीरिया: तुर्की के ड्रोन हमले में 19 सीरियाई सैनिकों की मौत, 72 घंटों में गई 93 की जान

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक युद्ध निगरानी (War Monitor) संगठन ने कहा, एक ईंधन के ट्रक में बम ब्लास्ट के बाद दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कम से कम तुर्की के 6 विद्रोही लड़ाके शामिल हैं। यह इलाका अप्रत्यक्ष रूप से अंकारा के कंट्रोल में है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी के हेड रामी अब्दुल रहमान के मुताबिक, आफरीन शहर के मार्केट में ईंधन के ट्रक में बम ब्लास्ट किया गया। इस धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं। 40 लोग घायल हुए हैं। अब्दुल रहमान ने कहा, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालां कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।

Tags:    

Similar News