पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गई सदस्यता, चुनाव आयोग ऑफिस के सामने फायरिंग, तनाव का माहौल
इमरान के ऊपर छाए संकट के बादल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गई सदस्यता, चुनाव आयोग ऑफिस के सामने फायरिंग, तनाव का माहौल
- पाक चुनाव आयोग के दफ्तर के फायरिंग
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान की संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया है। इस फैसले के आने के बाद चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर किसी ने फायरिंग कर दी। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई कि किसने फायरिंग की। फायरिंग से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
इमरान खान के समर्थक आक्रोशित
पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ फैसला आने के बाद उनके समर्थक काफी आक्रोशित हैं। वो इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे को सुरक्षा की दृष्टि से ब्लॉक कर दिया गया है। इमरान के समर्थक इसी एक्सप्रेसवे के पास इकबाल टाउन में प्रदर्शन कर रहे हैं। उग्र प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे हैं।
जानें पूरा मामला
इमरान खान को चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया है। चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर 19 सितंबर को ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिंकदर सुल्तान रजा की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यों की बेंच ने इमरान की सदस्यता को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उसके बावजूद आयोग के बाहर फायरिंग हो गई। इमरान खान को भ्रष्ट आचरण का दोषी पाए जाने के बाद विरोधी पार्टियों के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं।
शहबाज सरकार ने की थी शिकायत
अरब देशों की यात्रा के दौरान वहां के शासकों ने इमरान खान को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद इमरान ने इन्हें तोशखाना में जमा करा दिए थे। इमरान खान ने बाद में इसे तोशखाना से सस्ते दामों में खरीदा और मुनाफे में बेच दिया। इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने अनुमति दी थी।
सुनवाई को दौरान इमरान खान ने बताया था कि राज्य के खजाने से गिफ्ट्स को उन्होंने 2.15 लाख रूपए में खरीदा था और बेचकर उसे करीब 5.8 करोड़ रूपए मिले थे। आरोप ये भी था कि इमरान खान ने इस गिफ्ट्स को बेचकर आयकर रिटर्न में नहीं दिखाई थी। इसी घपले को लेकर विपक्षी सांसदों ने याचिका दाखिल कर इमरान खान की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
इमरान खान ने बेचे थे 14 करोड़ के गिफ्ट
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रूपए के कीमती हीरे, आभूषण व तोशखाना उपहार बेचने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इससे राष्ट्रीय खजाने को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने ये भी कहा था कि नियम के मुताबिक विदेश से मिली कोई भी उपहार को डिपॉजिटरी या तोशाखाना में जमा करना होता है।