आस्ट्रेलिया के गैस संकट के लिए पूर्व की सरकार जिम्मेदार : ऊर्जा मंत्री
गैस संकट आस्ट्रेलिया के गैस संकट के लिए पूर्व की सरकार जिम्मेदार : ऊर्जा मंत्री
- आस्ट्रेलिया के गैस संकट के लिए पूर्व की सरकार जिम्मेदार : ऊर्जा मंत्री
डिजिटल डेस्क, कैनबेरा। आस्ट्रेलिया के ऊर्जा मंत्री क्रिस बॉवेन ने रविवार को पूर्व की सरकार को गैस संकट के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने देश को इस संकट के लिए तैयार ही नहीं किया।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉवेन ने कहा कि पूर्व की सरकार नौ साल तक इस संकट से इनकार करती रही, जिसकी वजह से देश इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हो पाया।
आस्ट्रेलिया में सर्दी के मौसम में मांग बढ़ने के कारण गैस और बिजली के दाम बढ़ गए हैं। कोयला चालित विद्युत संयंत्र में उत्पादन बाधित होने से यह संकट और भी अधिक गहरा गया।
बॉवेन ने इस संकट से उबरने के लिए कई बैठकें कीं हैं। विपक्ष के नए नेता पीटर ड्युटन ने कहा कि बॉवेन जिस तरह से संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, उससे उनका नौसिखियापन झलकता है। उन्हें पता ही नहीं है कि किस ओर जाना है। उन्हें सब समझने में काफी समय लगेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.