इटली में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 1 लाख के पार

कोरोना का कहर इटली में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 1 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-07 08:00 GMT
इटली में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 1 लाख के पार

डिजिटल डेस्क, रोम। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन बीए.5 सब-वेरिएंट की वजह से इटली में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को 132,274 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए थे। वहीं गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान 107,786 नए कोविड के मामले सामने आए हैं।

फरवरी के बाद से पहली बार कोरोना के नए मामले 100,000 के आंकड़े पार कर रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इटली में वायरस ट्रांसमिशन रेट 1.0 से ऊपर बना हुआ है। आईसीयू में मरीजों की संख्या स्थिर रही, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 8,220 तक पहुंच गई, जो मंगलवार की संख्या से 217 ज्यादा है। 2020 की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद से इटली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 19,048,788 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 168,770 तक पहुंच गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News