FDA ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को पूर्ण मंजूरी दी, फुल अप्रूवल वाली यह पहली वैक्सीन

Covid-19 Vaccine FDA ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को पूर्ण मंजूरी दी, फुल अप्रूवल वाली यह पहली वैक्सीन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-23 15:13 GMT
FDA ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को पूर्ण मंजूरी दी, फुल अप्रूवल वाली यह पहली वैक्सीन
हाईलाइट
  • फाइजर-बायोएनटेक का कोविड-19 वैक्सीन को FDA का फुल अप्रूवल
  • फुल अप्रवल वाली यह पहली कोविड-19 वैक्सीन बन गई
  • वैक्सीन को अब कॉमिरनाटी के रूप में मार्केट किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। फाइजर-बायोएनटेक का कोविड-19 वैक्सीन को यूएम फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से फुल अप्रुवल मिल गया है। फुल अप्रवल वाली यह पहली कोविड-19 वैक्सीन बन गई है। इस वैक्सीन को अब कॉमिरनाटी के रूप में मार्केट किया जाएगा। 16 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में कोविड-19 रोग की रोकथाम के लिए। ये वैक्सीन इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के तहत भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। इसमें 12 से 15 वर्ष की आयु के किशोर और कुछ प्रतिरक्षात्मक व्यक्तियों के लिए तीसरी डोज भी शामिल होंगे। 

क्या कहा एक्टिंग एफडीए कमिश्नर ने?
एक्टिंग एफडीए कमिश्नर जेनेट वुडकॉक ने कहा, "इस टीके को एफडीए की मंजूरी एक मील का पत्थर है क्योंकि हम लगातार कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं। यह और अन्य टीके इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेसन के एफडीए के साइंटफिक स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। क्योंकि यह पहली एफडीए अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन है जनता बहुत आश्वस्त हो सकती है कि यह वैक्सीन सेफ्टी, इवेक्टिवनेस और मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी के हाई स्टैंडर्ड को पूरा करती है। उन्होंने कहा, लाखों लोगों को पहले ही कोविड-19 वैक्सीन मिल चुकी हैं। लेकिन हम मानते हैं कि कुछ के लिए, एक वैक्सीन की एफडीए की मंजूरी वैक्सीनेशन के लिए अतिरिक्त आत्मविश्वास पैदा करती है।

Tags:    

Similar News