जकरबर्ग की पत्नी का यौन उत्पीड़न, सिक्योरिटी हेड पर ही लगे आरोप

जकरबर्ग की पत्नी का यौन उत्पीड़न, सिक्योरिटी हेड पर ही लगे आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-31 19:48 GMT

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क सिटी। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के निजी सिक्योरिटी हेड पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मार्क के सिक्योरिटी टीफ पर किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी प्रिसिला चान और उनके पूर्व स्टाफ ने ही आरोप लगाए हैं। आरोप के मुताबिक सिक्योरिटी चीफ ने समलैंगिकता से जुड़ी और नस्लभेदी टिप्पणी की है। 

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक जकरबर्ग के प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उनके सिक्योरिटी हेड लियाम बूथ के खिलाफ जकरबर्ग के घर के पूर्व स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके लिए द ब्लूम फर्म की मदद ली गई है। 

प्रिसिला चान के फैमिली ऑफिस के स्पोक्सपर्सन बेन लाबोल्ट ने बताया कि शिकायत के बाद बूथ को छुट्टी पर भेज दिया गया है। जकरबर्ग का परिवार आरोपों की जांच में लग गया है। ला बोल्ट ने बताया कि कार्यस्थल पर कदाचार की शिकायतों पर फैमिली ऑफिस ही कार्रवाई करता है। ऑफिस की एचआर टीम मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 


 

Tags:    

Similar News