काबुल में रूसी एंबेसी के बाहर आत्मघाती हमला, जोरदार धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर, दो रूसी अधिकारी भी शामिल

अफगानिस्तान काबुल में रूसी एंबेसी के बाहर आत्मघाती हमला, जोरदार धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर, दो रूसी अधिकारी भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-05 08:56 GMT
काबुल में रूसी एंबेसी के बाहर आत्मघाती हमला, जोरदार धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर, दो रूसी अधिकारी भी शामिल
हाईलाइट
  • धमाका रूसी एंबेसी के बाहर हुआ है।   

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर जोरदार धमाका हुआ है धमाके में करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। जिसमें 2 रुसी अधिकारी भी शामिल हैं। धमाका रूसी एंबेसी के बाहर हुआ है।   

लोकल मीडिया रिपोर्टस की मानें तो धमाका रूसी एंबेसी के गेट के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि इसे आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है। रिपोर्टस की मानें तो एंबेसी के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड ने हमलावर को पहचान लिया था। गार्ड ने हमलावर को गोली भी मारी लेकिन अचानक ही ब्लास्ट हो गया। वहीं समाचार एजेंसियों की मानें तो रूस के विदेश मंत्रालय ने काबुल में रूसी एंबेसी के बाहर हुए विस्फोट में 2 कर्मचारियों के मारे जाने की बात स्वीकार लिया है। 

इससे पहले भी काबुल की एक मस्जिद में 17 अगस्त को धमाका हुआ था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News