Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा

बड़ा सौदा Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-25 19:19 GMT
Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
हाईलाइट
  • Elon Musk का हुआ ट्विटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग बेबसाइट ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। एलॉन मस्क के ऑफर को ट्विटर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है और ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार एलॉन मस्क के ऑफर पर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी। गौरतलब है कि एलॉन मस्क ने ट्विटर की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात कही थी लेकिन अब Elon Musk के पास ट्विटर का 100 फीसदी स्टॉक होगा। 

पराग अग्रवाल ने किया ट्वीट

ट्विटर के नए मालिक एलॉन मस्क ने कही ये बात

ट्विटर से डील पक्की होने के बाद एलॉन मस्क ने कहा कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी है। मस्क ने कहा कि उनका इरादा है कि ट्विटर प्रोडक्ट को आगे बढ़ाया जाए और नए फीचर्स के साथ सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाए। मस्क ने कहा कि लोगों का भरोसा जीतने के लिए ट्विटर को और बेहतर करने की जरूरत है।

 

 

Tags:    

Similar News