आफत: पाकिस्तान में मानसूनी बारिश का कहर, अब तक 163 लोगों की मौत
आफत: पाकिस्तान में मानसूनी बारिश का कहर, अब तक 163 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेशनल डिजैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मानसून की बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर कम से कम 163 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 101 लोग घायल हुए हैं। NDMA ने अपनी वेबसाइट पर 15 से 30 जून का डाटा जारी करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव का काम चल रहा है। इस काम में सरकारी महकमों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं और सेना की भी मदद ली जा रही है।
सिंध प्रांत में सबसे अधिक 61 लोगों की मौत, 22 घायल
सिंध प्रांत में सबसे अधिक 61 लोग मारे गए हैं जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। साथ ही इस इलाके में 59 मकानों को नुकसान पहुंचा है। देश के सबसे बड़ी शहर कराची में भी बारिश को लेकर तबाही हुई। शहरी इलाकों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह रुक गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर में बारिश के कारण 90 फीसदी कामर्शियल गतिविधियां रुक गईं।
पखतूनख्वा में बारिश ने कहर से 48 लोग मारे गए
NDMA ने कहा है कि खैबर पखतूनख्वा में भी बारिश ने कहर दिखाया है। यहां 48 लोग मारे गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल देश में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश होगी। इसे देखते हुए विभिन्न विभागों ने आम लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।