Coronavirus: अमेरिका में शुरू हुआ कोरोनावायरस की वैक्सीन का ट्रायल, 45 वॉलंटियरों पर किया जा रहा टेस्ट
Coronavirus: अमेरिका में शुरू हुआ कोरोनावायरस की वैक्सीन का ट्रायल, 45 वॉलंटियरों पर किया जा रहा टेस्ट
- वैक्सीन से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खतरा नहीं
- 45 वालंटियरों पर सिएटल के कैसर परमानेंट रिसर्च फैसिलिटी में टेस्ट
- अमेरिका में कोरोना वायरस की वैक्सीन का लोगों पर टेस्ट शुरू
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में सोमवार से कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन का लोगों पर टेस्ट सोमवार को शुरू किया। 45 वॉलंटियरों पर सिएटल के कैसर परमानेंट रिसर्च फैसिलिटी में टेस्ट किया जा रहा है। वैक्सीन से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खतरा नहीं है। इसमें वायरस से कॉपी किए गए हानिरहित जेनेटिक कोड होते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस ट्रायल के लिए फंडिंग कर रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन के टेस्ट में कई महीने लगेंगे। बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्न थेरेप्यूटिक्स का कहना है कि इस वैक्सीन को टेस्ट प्रक्रिया के जरिए बनाया गया है। ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन में संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ जॉन ट्रेगोनिंग ने कहा, वैक्सीन में पहले से मौजूद तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही उच्च मानक के तहत बनाया गया है। इसमें उन चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हम लोगों के उपयोग के लिए सुरक्षित समझते हैं और परीक्षण में भाग ले रहे लोगों पर बहुत ही नजदीकी से नजर रखी जाएगी।
कोरोनावायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं
बता दें कि कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर कई सारे तरीके वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं बन पाने के कारण डॉक्टर अन्य दवाओं से इसका इलाज कर रहे हैं। अगर आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा तो ही आप कोरोनावायरस से बच सकते हैं। इसकी वैक्सीन को बनने में एक साल का समय लग सकता है। सार्स की वैक्सीन बनाने में भी 20 महीने लगे थे।
क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
1) हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए.
2) अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
3) हाथों से बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचे.
4) भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
5) खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढक कर रखें.
6) जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.
7) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी हो तो फेस मास्क लगाए
8) पब्लिक प्लेसेज में लिफ्ट का बटन और दरवाजों के हैंडल जैसी चीजों को छूने से बचे