Coronavirus News: ट्रंप के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना, एक ऑफिसर पॉजिटिव, दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा मौतें

Coronavirus News: ट्रंप के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना, एक ऑफिसर पॉजिटिव, दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा मौतें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-21 03:05 GMT
हाईलाइट
  • 11
  • 244 लोगों की मौत हो चुकी है
  • 67
  • 003 लोगों को रिकवर किया गया
  • इटली में 24 घंटे के अंदर 627 लोगों की मौत हुई है
  • दुनिया भर में कोरोना वायरस के 2
  • 68
  • 940 मामले सामने आए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के ढाई लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया के करीब 163 देशों इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस के 2,68,940 मामले सामने आए हैं, जबकि 11, 244 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 67,003 लोगों की रिकवर कर लिया गया है। वहीं इटली का बुरा हाल है। इटली में 24 घंटे के अंदर 627 लोगों की मौत हुई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। व्हाइट हाउस में एक ऑफिसर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

LIVE Update:

पाकिस्तान में 510 मामले
पाकिस्तान में शनिवार दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमण के 510 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का सिंध प्रांत कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां से 15 नए मामले कोविड-19 से संक्रमण के सामने आए हैं। डॉन ने सिंध हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रवक्ता मीरान यूसुफ के हवाले से कहा कि प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 267 पहुंच गई है और तीन मौतें खैबर पख्तूनख्वा और सिंध से हुई थीं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक रिपोर्ट में कहा कि बलूचिस्तान में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। प्रांतीय सरकार ने अत्यधिक संक्रामक बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रांत भर में 21 दिनों के आंशिक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।


जर्मनी और फिलीपीन्स में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए अडवाइजरी जारी कर घर में रहने को कहा है।

वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीयों के लिए सूचना जारी कर कहा गया है कि, लोग घरों में ही रहें और USCIS की वेबसाइट पर वीजा बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के ऑफिस का एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ये शख्स किन लोगों के संपर्क में आया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के संदर्भ में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला ज्ञात मामला है। पेंस की प्रेस सचिव केटी मिलर ने एक बयान में कहा, आज शाम हमें सूचित किया गया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय का एक सदस्य कोरोनोवायरस संक्रमित पाया गया है। मिलर ने कहा, न तो राष्ट्रपति ट्रंप और न ही उपराष्ट्रपति पेंस का उससे कोई निकट संपर्क था। सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुपालन में उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि व्हाइट हाउसे के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले सप्ताह कोरोनोवायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

श्रीलंका में भी शुक्रवार को देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


कोरोना : इटली में एक दिन में 627 लोगों ने जान गवाई, शव दफनाने के लिए कम पड़े ताबूत, दुनिया में अब तक 11 हजार से ज्यादा मौतें

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 2,68,940 मामले सामने आए हैं। 11, 244 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 67,003 लोगों को रिकवर कर लिया गया है। चीन में 41 नए केसों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 81 हजार हो चुकी है। चीन में अब तक 3,255 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 81, 008 लोग अभी भी वायरस की चपेट में हैं। इटली में कुल 4,032 लोगों की जान जा चुकी है और 47,021 लोग संक्रमित हैं। ईरान में 1,433 मौंते हुईं और 19,644 संक्रमित हैं।

  • कोरोना का कोहराम ब्रिटेन और अमेरिका में भी जारी है। ब्रिटेन में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3983 है। बीते दिन यहां कोरोना के 714 नए मामले मिले। ब्रिटेन में अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है।
     
  • अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 54 मौतें हुई हैं। एक दिन में यहां 5709 नए मामले भी सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित मामले 19,644 हो गए। अमेरिका में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है।
     
  • स्पेन में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। स्पेन में हुई मौतों का आंकड़ा 1093 पहुंच गया है जबकि 3 हजार से अधिक नए मामले देखने को मिले।
  • ईरान में 149 नई मौतों के बाद आंकड़ा 1,433 पहुंच गया है। 1,237 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 19,644 तक पहुंच गई है।

 

 

Tags:    

Similar News