COVID-19 World: दुनिया में मौत का आंकड़ा 48 हजार पार, दो लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

COVID-19 World: दुनिया में मौत का आंकड़ा 48 हजार पार, दो लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-01 03:59 GMT
COVID-19 World: दुनिया में मौत का आंकड़ा 48 हजार पार, दो लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में तबाही मची हुई है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के  950,652 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 48,290 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2,02,631 लोगों को रिकवर कर लिया गया है। इस महामारी से अमेरिका, इटली और स्पेन का सबसे बुरा हाल है।

Fight Corona: 20 हजार कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करेगा रेलवे, 3 लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था

ब्राजील में 240 लोगों की मौत, 6,836 हुए संक्रमित
ब्राजील में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,717 से बढ़कर 6,836 हो गई है। वहीं देश में 3.5 प्रतिशत मृत्यु दर के साथ महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 201 से बढ़कर 240 पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट के बुधवार तक जारी आंकड़ों के अनुसार, अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटे की अवधि में दर्ज किए गए 1,138 नए मामलों की तुलना में थोड़ा नीचे मंगलवार को संक्रमण के 1,119 नए मामलों का पता चला। देश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले 2,981 दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो से सामने आए हैं। इससे पहले राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित कर कहा, यह महामारी हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी चुनौती है।उन्होंने इस समय स्वास्थ्य संकट के दौरान जीवन के साथ-साथ नौकरियों को बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कोरोना वायरस से अमेरिका में मचा हाहाकार
अमेरिका में कोरोना से मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 884 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 हफ्ते का नवजात शिशु भी शामिल है। देश में एक दिन में मरने वालों का अब तक का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 5,113 हो गई है। अमेरिका में न्‍यूयॉर्क में मरने वालों की संख्‍या 1300 पार कर गई है। अमेरिका में अब तक कोरोना के 2,15,357 मामले आ चुके हैं जो कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार शाम इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते एक दिन में हुई मौत का यह आंकड़ा नया एक दिवसीय रिकॉर्ड है।

ट्रंप ने अन्य देशों की मदद के लिए चीन को सराहा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का मुकाबला करने वाले देशों और क्षेत्रों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) प्रदान करने के चीन के प्रयासों का वह स्वागत करते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्रंप के हवाले से कहा कि वह इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं। विदेशों में शिपिंग के माध्यम से चीन कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है, इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, चीन या अन्य कोई देश अगर अपने पास से दूसरे देशों को देने के लिए अतिरिक्त सहायता व चिकित्सा आपूर्ति करते हैं, तो मुझे इससे बेहद प्रसन्नता होगी।

व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस टास्क फोर्स वायरस के बढ़ते प्रकोप के लिए अमेरिका की तैयारियों पर पत्रकारों को जानकारी दे रहा था। इस दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, वर्तमान में 151 देश वायरस संक्रमण के खतरे से घिरे हैं, इनमें से कुछ देश अकेले संकट से निपटने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में चीन सहित अन्य कोई देश दूसरे देशों की मदद के लिए आगे आता है, तो उन्हें बेहद खुशी होगी।

आयुष मंत्रालय: कोरोना से बचाव के लिए हर दिन पिएं गर्म पानी और हल्दी दूध, योग भी करें

  • कोरोना से ब्रिटेन में एक दिन में 563 लोगों की मौत हुई, देश में अब तक 2352 लोगों की जान जा चुकी है। फ्रांस में कोरोना के कारण 509 नई मौतें हुई हैं, अब तक कुल 4032 लोगों दम तोड़ चुके हैं, जबकि कुल 56,989 मामले सामने आए हैं।
     
  • स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के 104,118 मामले सामने आ चुके है। संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 9,387 लोगों की जान जा चुकी है।
     
  • जर्मनी में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,981 तक पहुंच गई है, इनमें से 931 लोगों की मौत हो चुकी है।
     
  • इटली में कोरोना के अब तक कुल 110,574 मामले आ चुके हैं, इनमें से 13,155 की जान गई।

इन देशों में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले:

1. अमेरिका - 215,215
2. इटली - 110,574
3. स्पेन - 104,118
4. चीन - 81,554
5. जर्मनी - 77,981
6. फ्रांस - 56,989

Tags:    

Similar News