Coronavirus: मौत का आंकड़ा पहुंचा हजार के पार, 42,600 लोगों में वायरस के लक्षण

Coronavirus: मौत का आंकड़ा पहुंचा हजार के पार, 42,600 लोगों में वायरस के लक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-11 03:09 GMT
Coronavirus: मौत का आंकड़ा पहुंचा हजार के पार, 42,600 लोगों में वायरस के लक्षण
हाईलाइट
  • 42
  • 600 लोगों में लक्षण की पुष्टि
  • दुनियाभर में 1
  • 016 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीनी प्रशासन के मुताबिक कि इस घातक वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 1,000 से पार हो गई है। वहीं चीन में 42,600 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि सोमवार को कोरोनावायरस के 2,478 नए कन्फर्म केस पाए गए और 108 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मारे गए ज्यादातर लोग हुबेई प्रांत के थे।

 

कैसे फैलता है वायरस?
कोरोनावायरस उसी तरह से फैलता है जैसे सर्दी जुखाम फैलता है। इससे बचने के तरीके वही हैं, जिससे आप सर्दी जुखाम से बचते हैं। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए।

ये भी पढ़ें : Coronavirus: कितना खतरनाक है ये वायरस, क्या आपको इससे वाकई डरने की जरुरत है?

क्या मास्क आपको संक्रमित होने से बचा सकता है?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा है कि मास्क इतने असरकारक नहीं है कि आपको कोरोनावायरस से बचा सके। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि मास्क पहन लेने से आप सेफ है तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। WHO का कहना है कि मास्क सिर्फ उन लोगों को यूज करना चाहिए जो खुद संक्रमित है ताकि ये संक्रमण और लोगों में न फैले। सोशल मीडिया पर कई सारे तरीके वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कोरोनावायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है। अगर आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा तो ही आप कोरोनावायरस से बच सकते हैं। इसकी वैक्सीन को बनने में एक साल का समय लग सकता है। सार्स की वैक्सीन बनाने में भी 20 महीने लगे थे।

ये भी पढ़ें : इन मौतों से Coronavirus ने तोड़ा SARS का रिकॉर्ड, विदेशियों के भारत आने पर लगी रोक

खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए।

Tags:    

Similar News