कोरोनावायरस: दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्या 7,869 हुई, 66 लोगों की मौत
कोरोनावायरस: दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्या 7,869 हुई, 66 लोगों की मौत
- कोरोनावायरस : दक्षिण कोरिया में संक्रमित मामलों की संख्या 7
- 869 हुई
- 66 की मौत
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है। साथ ही कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उपचार के लिए एकांतवास में रहे 45 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या कुल 333 हो गई है।
कोरोनावायरस: चपेट में आए हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा
कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (केसीडीसी) ने निर्णय लिया था कि वह 10 मार्च से दिन में एक बार स्थानीय समयानुसार, एक बार इससे जुड़ी जानकारियों को अपडेट करेंगे। इससे पहले कोविड-19 से जुड़ी जानकारियों को दो बार अपडेट करने की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर 3 जनवरी के बाद से देश में कुल 2,34,000 से अधिक लोगों का परीक्षण किया है, जिनमें से 209,402 मामलों में इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं कुल 17,727 को निगरानी में रखा गया है।