Coronavirus: 194 देशों में 3.6 लाख से ज्यादा संक्रमित और 14 हजार से ज्यादा मौतें, इटली में सबसे ज्यादा 5,476 मौत
Coronavirus: 194 देशों में 3.6 लाख से ज्यादा संक्रमित और 14 हजार से ज्यादा मौतें, इटली में सबसे ज्यादा 5,476 मौत
- इटली में 6077 और अमेरिका में 419 मौत
- कुल प्रभावित देश 190
- चीन में 3
- 270 मौत
- कोरोना से 35 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। यह अब पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में सोमवार रात 12 बजे तक 16,284 लोग कोरोना वायरस के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं, 3 लाख 69 हजार 168 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की इकलौती बात ये कि इसी दौरान 66,907 मरीज स्वस्थ भी हुए। वर्तमान में इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। यहां सोमवार को कोरोना के कारण 601 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसके साथ ही अब यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 6,077 पहुंच गया है और संक्रमित मरीज 63,927 हो गए हैं। इटली, स्पेन, फ्रांस और श्रीलंका के अलावा कई अमेरिकी राज्यों में पूरी तरह लॉकडाउन है।
कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या देखें तो टॉप फाइव देशों में इटली चीन से आगे निकल चुका है। इटली में अब तक 6,077 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं चीन में 3,270 लोगों की जान गई है। इसके बाद क्रमश: स्पेन में 2,206, ईरान में 1,812, फ्रांस में 860 और सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में 499 लोगों ने कोरोना वायरस की चपेट में आने के जान बाद गवाई है।
फ्रांस में अब तक 860 मरे
कोरोना वायरस के कारण फ्रांस में 186 और लोगों की मौत हुई है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार देश में अब तक मरने वालों की संख्या 860 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने बताया कि 19856 लोग फ्रांस में कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 8675 अस्पतालों में भर्ती हैं तो 2082 लोग आईसीयू में भर्ती हैं।
पाकिस्तान में सेना ने संभाला मोर्चा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान सेना को को उतार दिया है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या 875 हो गई है। आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने कहा कि सेना संघीय और राज्य सरकार को उसके काम में मदद करेगी। पाकिस्तान में इस्लामाबाद की सड़कों पर सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
"कैद" में 1.7 बिलियन आबादी
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के 50 देशों में 1 अरब 70 करोड़ की आबादी को घरों के अंदर रहने को कहा गया है। कुछ देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, तो कुछ देशों में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।
ईरान में 127 नई मौतें
ईरान में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ईरान में 127 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही ईरान में मरने वालों की संख्या 1812 हो गई है।
फिलीपींस में 73 की मौत
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिलीपींस में मौत की संख्या में 6 और इजाफा हुआ है और ये आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है।