मलेशिया में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 1,918 नए मामले
कोरोना का कहर मलेशिया में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 1,918 नए मामले
- मलेशिया में कोरोना विस्फोट
- 24 घंटे में सामने आए 1
- 918 नए मामले
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटे में 1,918 नए कोविड 19 संक्रमण के मामले सामने आए है। जिसके चलते मामलों की संख्या बढ़कर 4,494,782 हो गए है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार मध्यरात्रि तक 22 नए आयातित मामले सामने आए थे, वहीं 1,896 लोकल ट्रांसमिशन हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। जिससे मरने वालों की संख्या 35,647 हो गई है।
जबकि 2,124 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,434,195 हो गई है।
फिलहाल, कोरोना के 24,940 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 32 को आईसीयू में रखा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.