दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच कोरोना मामले पहली बार 3 लाख के पार

कोरोना का कहर दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच कोरोना मामले पहली बार 3 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-09 04:00 GMT
दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच कोरोना मामले पहली बार 3 लाख के पार
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन लहर के बीच कोरोना मामले पहली बार 3 लाख के पार

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना मामले बुधवार को पहली बार 300,000 से ज्यादा हो गए, जबकि ओमिक्रॉन लहर के तेजी से फैलने के बीच लोग नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान करने के लिए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि देश में 342,446 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जिसमें 342,388 स्थानीय मामले शामिल हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,212,118 हो गई है।

तो वहीं मंगलवार को 202,721 मामले सामने आए थे।

देश में कोरोना मामले 200,000 से ज्यादा होने के एक हफ्ते बाद ही मामले 300,000 से ज्यादा हो गए हैं। पिछला उच्च रिकॉर्ड 266,847 शुक्रवार को दर्ज किया गया था।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News