दिल दहला देने वाले हादसे में को-पायलट अंजू ने गंवाई जान, 16 साल पहले पति की भी हुई थी विमान हादसे में मौत
नेपाल विमान हादसा दिल दहला देने वाले हादसे में को-पायलट अंजू ने गंवाई जान, 16 साल पहले पति की भी हुई थी विमान हादसे में मौत
- करीब 16 साल पर 21 जून 2006 को ही यति एयरलाइंस का 9N AEQ विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार सुबह नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। 72 सीटर विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। जिसमें पांच भारतीय मूल के लोग भी शामिल थे। इस दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान की को-पायलट अंजू खतिवडा थी जो अपने सीनियर पायलट और ट्रेनर कमल केसी के साथ उड़ान पर थी। इस प्लेन को लैंड कराने के साथ ही अंजू कैप्टन बनने वाली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश यह उड़ान अंजू की आखिरी उड़ान साबित हुई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में को-पायलट अंजू के जीवन का एक दुर्योग भी सामने आ रहा है।
An ATR 72 aircraft of the Yeti Airlines crashed today in Pokhara in #Nepal. The aircraft flew from Kathmandu to Pokhara on Sunday morning and the accident took place while landing at the Pokhara airport. 68 passengers and four crew members were on board.#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/xmZqk2rYxs
— Abidullah (@577_abidullah) January 15, 2023
विमान हादसे में ही हुई थी पति की मौत
इस भयानकर हादसे का शिकार हई प्लेन की को-पायलट अंजू जिन्हें इस उड़ान के बाद कैप्टन का लाइसेंस मिलने वाला था। लेकिन लैंडिग से महज 10 सेकंड पहले उनके पूरे सपने धूंए में मिल गए। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाली को-पायलट अंजू ने इसी तरह के एक विमान हादसे में अपने पति को गंवा दिया था। अब से करीब 16 साल पर 21 जून 2006 को ही यति एयरलाइंस का 9N AEQ विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 6 यात्री समेत 4 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। दुर्योग की बात यह है कि इस विमान हादसे में अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी जान चली गई थी जो इस प्लेन में बतौर को-पायलट तैनात थे।
एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
बताया जा रहा है कि आज सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर यति एयरलाइंस के इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। जहां 11 बजकर 10 मिनट के करीब पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करने से महज 10 सेकंड पहले ही विमान क्रैश हो गया। प्लेन पोखरा के पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच स्थित सेमी गंडकी नदी के तट पर गिरा। इस दर्दनाक विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने 16 जनवरी को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही कैबिनेट ने इस हादसे की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है।
Yeti Airlines ATR 72 carrying 68 passengers has crashed while attempting to land at Pokhara Airport in Nepal. The aircraft crashed into forested land located on the banks of the Set Gandaki river that flows between the old domestic airport and Pokhra International Airport. pic.twitter.com/K034ysoZj8
— Fadhil Ndilla (@fadhili_ndilla) January 15, 2023
पिछले दो महीनों में दूसरा विमान हादसा
बता दें कि नेपाल में बीते दो महीने में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले थाई एयरवेज का एक विमान भी पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में 113 लोगों की मौत हो गई थी। बात करें बीते 3 सालों की तो इस दौरान नेपाल में 6 विमान हादसे हो चुके हैं जिनमें 350 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।