पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बल्गेरियाई राष्ट्रपति हुए आइसोलेट

कोरोना महामारी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बल्गेरियाई राष्ट्रपति हुए आइसोलेट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 09:00 GMT
पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बल्गेरियाई राष्ट्रपति हुए आइसोलेट
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति रुमेन रादेवा का स्वास्थ्य अच्छा

डिजिटल डेस्क, सोफिया। बल्गेरियाई राष्ट्रपति रुमेन रादेव अपनी पत्नी डेसिस्लावा रादेवा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से आइसोलेशन में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान के हवाले से कहा कि रादेवा की हालत सामान्य है। बयान में कहा गया, राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अच्छा है और आज उनका कोरोनावायरस परीक्षण निगेटिव आया है।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अगले कुछ दिनों में होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया है। रादेव ने इस साल की शुरूआत के बाद से खुद को दूसरी बार सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। 11 जनवरी को, उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश की सलाहकार परिषद की बैठक के बाद संसद अध्यक्ष निकोला मिनचेव ने कोविड -19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुल्गारिया में अब तक कुल 963,108 कोविड -19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 33,405 मौतें हुई हैं।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News